जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

टिहरी गढ़वाल), 23 अप्रैल 2025। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार, अपर जिलाधिकारी महोदय एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के दिशा-निर्देशन में प्रतापनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज गालुडधार में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, खोज एवं बचाव, प्राथमिक उपचार तथा जनजागरूकता संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 65 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकीय/गैर-शिक्षकीय स्टाफ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), विभिन्न आपदाओं से निपटने की रणनीतियाँ, आपातकालीन स्टेचर निर्माण, तथा खोज एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त बुनियादी उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, आपातकालीन सेवा नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।
प्रशिक्षण का संचालन जनपद में नियुक्त मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से उपस्थित सभी प्रतिभागियों को व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमाकांत शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों एवं विद्यालय स्टाफ के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मानसिक एवं व्यवहारिक रूप से तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।