टिहरी में स्ट्रीट लाइट और हाईमास्क लगाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 07 अप्रैल 2025 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को स्ट्रीट लाइट और हाईमास्क से संबंधित जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और शहर में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाईमास्क और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि इन लाइटों की स्थापना में तकनीकी विशिष्टता, गुणवत्ता और लागत को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, जंगली जानवरों के खतरे वाले क्षेत्रों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय, जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मो. असलम, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एम.एम. खान, मुख्य कृषि अधिकारी (सीएओ) विजय देवराड़ी, उरेडा अधिकारी एस.एस. मेहर, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।