जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, टिहरी की रैंकिंग सुधारने पर जोर

टिहरी गढ़वाल, 24 अप्रैल 2025। जिला सभागार नई टिहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्य (एस.डी.जी.) टास्क फोर्स (2025-26) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की विकास रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए ठोस रणनीतियों पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके लक्ष्यों की समीक्षा करने और उन्हें और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों एवं संसाधनों की कमी की जानकारी समय रहते साझा की जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए। इसके साथ ही, एसडीजी पोर्टल पर समुचित और अद्यतन जानकारी अपलोड करने पर भी विशेष बल दिया गया, जिससे टिहरी जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जा सके।
बैठक के दौरान सतत् विकास लक्ष्य के तहत चिन्हित बीस श्रेष्ठ और कमजोर संकेतकों की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कमजोर संकेतकों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए, ताकि उनमें सुधार लाया जा सके और जनपद को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर स्थान दिलाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ पुनीत तोमर, प्रज्ञा फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के अध्यक्ष अनिल चंदोला, हिम विकास स्वायत्त संस्था के अध्यक्ष अनिल रमोला, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीजी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संगठनों के आपसी समन्वय को और मजबूत करने पर भी सहमति बनी।