उत्तराखंडविविध न्यूज़

शिक्षा मंत्री ने किया ‘प्रवेशोत्सव’ की शुरुआत, 80 हजार से अधिक छात्रों का हुआ नामांकन

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 21 अप्रैल 2025 । उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी से राज्यव्यापी ‘प्रवेशोत्सव’ का शुभारंभ किया। यह उत्सव ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन और बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करना है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक सरकारी विद्यालय में ‘प्रवेशोत्सव’ अनिवार्य रूप से मनाया जाएगा और नये छात्रों का स्वागत कर उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों को नामांकन बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 के बीच राज्यभर के राजकीय विद्यालयों में 80771 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है, जो विभाग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इनमें देहरादून से 13613, हरिद्वार से 9288, पौड़ी से 6820, टिहरी से 7248, अल्मोड़ा से 6476 और अन्य जनपदों से भी बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा सरकारी विद्यालयों को नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप आधुनिक बनाकर एक उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, अटल टिंकरिंग लैब, प्रयोगशालाएं, बिजली, पानी, फर्नीचर और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।

प्रवेशोत्सव के अवसर पर मंत्री ने स्वयं 23 नवप्रवेशित बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र मौजूद रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!