राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 28 अप्रैल 2025 । अरण्यक जन सेवा संस्था के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में “डिजिटल वित्तीय साक्षरता: धोखाधड़ी एवं सावधानियां” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल लेन-देन में संभावित धोखाधड़ी और उससे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने और भाषण प्रतियोगिता में 4 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध और भाषण दोनों प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम स्थान प्रदान किया गया। विजेताओं में अभिनव कुमार (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर), सुधांशु सजवान (बीए षष्ठ सेमेस्टर), सुखदेव (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) और मुस्कान (बीए द्वितीय सेमेस्टर) शामिल रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पारुल रतूड़ी के साथ डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शीतल वालिया, डॉ. ओमप्रकाश तथा अरण्यक जन सेवा संस्था के सचिव इंद्र दत्त रतूड़ी और दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन विद्यार्थियों में डिजिटल जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।