5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला

• 258 एमबीपीएस रही जियो की औसत 5जी स्पीड
• एयरटेल 205 एमबीपीएस 5जी स्पीड के साथ दूसरे पायदान पर
• वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव और 5G गेमिंग में एयरटेल आगे
नई दिल्ली, 2 अप्रैल, 2025: रिलायंस जियो ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए 5जी डाउनलोड स्पीड में एक बार फिर बाजी मार ली है। ऊकला स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा के मुताबिक रिलायंस जियो की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 258.54 एमबीपीएस दर्ज की गई। वहीं एयरटेल 205.1 एमबीपीएस के साथ दूसरे पायदान पर रही। ऊकला ने यह डेटा जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच देश भर से इकट्ठा किया।
5जी के साथ सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क का तमगा भी रिलायंस जियो ने जीत लिया है। जियो भारत में सबसे तेज़ मोबाइल स्पीड नेटवर्क देने वाला ऑपरेटर बन कर उभरा है। जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 158.63 एमबीपीएस रही। एयरटेल की स्पीड जियो के मुकाबले दो तिहाही यानी करीब 100.67 एमबीपीएस मापी गई। वहीं 21.6 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन आइडिया सबसे पीछे तीसरे पायदान पर खड़ा दिखाई दिया।
इस अवधि के दौरान जियो ने देश भर में सबसे अधिक 5G की उपलब्धता दर्ज की यानी जियो नेटवर्क का विस्तरा सबसे अधिक रहा। स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस डेटा के अनुसार जियो के 73.7% उपयोगकर्ता अधिकांश समय जियो का 5G नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं। यह तादाद किसी भी अन्य ऑपरेटर से अधिक है। मोबाइल कवरेज के मामले में 65.66 के कवरेज स्कोर के साथ, जियो पहले तो 58.17 के स्कोर के साथ एयरटेल दूसरे स्थान पर रहा।
जहां रिलायंस जियो ने सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क और बेहतर मोबाइल कवरेज, दोनों में पहला स्थान हासिल किया। तो वहीं एयरटेल ने वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव और 5G गेमिंग में बाजी मारी। एयरटेल 65.73 के वीडियो स्ट्रीमिंग स्कोर के साथ सबसे आगे रहा। 5जी गेमिंग में एयरटेल और रिलायंस जियो के बीच मामूली अंतर रहा। ऊकला के मुताबिक एयरटेल का गेम स्कोर 80.17 तो रिलायंस जियो का 76.58 दर्ज किया गया।