Ad Image

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 अप्रैल 2025 । धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यू.सी. मैठाणी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक में डॉ. नताशा द्वारा कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे महाविद्यालय की सभी महिला कार्मिकों ने सहर्ष समर्थन दिया। पत्रकारिता विभाग की डॉ. संरचना सचदेवा ने सुझाव दिया कि इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल और आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मिलित किया जाए। अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. सुधारानी ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया, जबकि बीबीए विभाग की डॉ. ज्योति शैली ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए एक व्हाट्सएप समूह के गठन का विचार रखा।

वाणिज्य विभाग की डॉ. आराधना सक्सेना ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक क्षेत्रीय महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया। बीएससी गृह विज्ञान की डॉ. सोनी तीलारा ने विधिक एवं वित्तीय सहायता हेतु जिला विधिक प्राधिकरण से संपर्क करने का सुझाव दिया। मनोविज्ञान विभाग की डॉ. रंजीता जोहरी ने कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी शामिल करने का विचार रखा।

बैठक के दौरान प्राचार्य डॉक्टर यू.सी. मैठाणी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐसे आयोजनों को अत्यंत आवश्यक बताया और महिला शक्ति को नमन किया। उन्होंने आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला उत्पीड़न निवारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

महाविद्यालय की महिला कार्मिक श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती रचना, सुश्री रंजना जोशी, श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती बागेश्वरी, और श्रीमती रमा बिष्ट ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग देने की सहमति प्रदान की। बैठक का सफल संचालन आंतरिक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. नताशा द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories