Ad Image

अब वीर योद्धा हीरा सिंह चौहान के नाम से पहचानी जाएगी टिहरी आईटीआई

अब वीर योद्धा हीरा सिंह चौहान के नाम से पहचानी जाएगी टिहरी आईटीआई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 4 अप्रैल 2025: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) टिहरी का नाम अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर हीरा सिंह चौहान के नाम पर रखा गया है। शुक्रवार को आयोजित एक भव्य समारोह में स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय ने इसका विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने समारोह में चार चांद लगा दिए।

विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पिछले साल सरकार ने इस नामकरण का शासनादेश जारी किया था। उन्होंने स्व. हीरा सिंह चौहान को याद करते हुए कहा, “देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले और 1971 के भारत-पाक युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाने वाले वीर हीरा सिंह चौहान को यह सम्मान सच्ची श्रद्धांजलि है।” उन्होंने बताया कि स्व. चौहान टिहरी जिला मुख्यालय के समीप बुड़ोगी गांव के निवासी थे। स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सक्रिय भागीदारी के बाद वे बीएसएफ में शामिल हुए, जहां उन्होंने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया।इस अवसर पर विधायक ने यह भी जोड़ा कि महापुरुषों के नाम पर शिक्षण संस्थानों और सरकारी भवनों का नामकरण जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान और योगदान से प्रेरणा ले सके। पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। उन्होंने स्व. चौहान के देश और प्रदेश के लिए अतुलनीय योगदान की सराहना की।आईटीआई की प्रधानाचार्य पल्लवी ने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नामकरण के लिए विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अधिकार प्राप्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शास्त्री, विनोद बडोनी, मेजर सिंह पुंडीर, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल , जगजीत सिंह नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यह नामकरण न केवल स्व. हीरा सिंह चौहान के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक माध्यम भी बनेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories