पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियों को राजस्थान से दबोचा, 21 लाख रुपये की ठगी का मामला

पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियों को राजस्थान से दबोचा, 21 लाख रुपये की ठगी का मामला
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 27 अप्रैल। जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने लॉटरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 21 लाख रुपये की ठगी की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पपेन्द्र प्रसाद भट्ट, निवासी ग्राम पिपोला, तहसील जाखणीधार ने 20 मार्च 2025 को थाना नई टिहरी में शिकायत दर्ज कराई थी। वादी ने बताया कि उसे 04 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 के बीच 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का झांसा देकर विभिन्न खातों और यूपीआई के माध्यम से 21 लाख रुपये से अधिक की रकम जमा करवाई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच साइबर सेल के उपनिरीक्षक कुलवन्त जलाल को सौंपी गई। जांच के दौरान पता चला कि वादी द्वारा भेजी गई धनराशि दो व्यक्तियों के खातों में गई थी। आरोपी मुनेश कुमार मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी कंचनपुर, थाना बैजूपाड़ा और राजन लाल मीणा पुत्र बनवारीलाल मीणा निवासी दुलावा पुन्दर पाड़ा, दोनों जिला दौसा, राजस्थान के रहने वाले हैं।

अभियुक्त मुनेश कुमार मीणा के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के खाते में वादी द्वारा 96,000 रुपये और यूको बैंक खाते में 70,000 रुपये स्थानांतरित किए गए थे। वहीं, अभियुक्त राजन लाल मीणा के यूको बैंक खाते में वादी द्वारा 75,000 रुपये भेजे गए थे।

पुलिस टीम ने स्थानीय मुखबिरों की मदद से 25 अप्रैल 2025 को दोनों अभियुक्तों को थाना बैजूपाड़ा, जिला दौसा, राजस्थान से गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ में घटना में संलिप्तता स्वीकार की गई है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन और बैंक खातों से जुड़े मोबाइल सिम भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों का 36 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लिया गया है और उन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • उपनिरीक्षक कुलवन्त जलाल, साइबर सेल
  • कांस्टेबल मयंक बलूनी, साइबर सेल
  • हेड कांस्टेबल जय सिंह, थाना नई टिहरी

टिहरी पुलिस ने एक बार फिर साइबर ठगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या लॉटरी जैसे प्रलोभनों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories