चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिए यातायात और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश

चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिए यातायात और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 अप्रैल 2025। आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभागार, मुनिकीरेती में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में यात्रा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को 28 अप्रैल तक सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों में लेबर और मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य की गति तेज की जाए।

नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत तपोवन के ईओ को समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने, तथा आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के आदेश दिए गए। परिवहन अधिकारी को चेक पोस्ट पर तैनात स्टाफ की जानकारी देने के साथ-साथ वाहनों की ओवरलोडिंग और फिटनेस की सघन जांच के लिए विशेष योजना बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया।

एसडीएम नरेंद्रनगर को यात्रा अवधि के दौरान क्षेत्र में रहकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत को शिवपुरी, कौड़ियाला, ब्यासी आदि क्षेत्रों में नियमित सफाई और कूड़ा प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया।

सूचना विभाग को निर्देशित किया गया कि यदि मीडिया में कोई भ्रामक सूचना प्रकाशित होती है, तो उसका तत्काल खंडन किया जाए। साथ ही, यात्रियों के सकारात्मक अनुभवों को सोशल मीडिया पर प्रचारित करने की बात भी कही गई।

संबंधित विभागों को होटलों और रेस्टोरेंट्स में रेट लिस्ट, सड़क पर अतिक्रमण, पेयजल के लिए वाटर एटीएम, हैंडपंप और शौचालयों की सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करते रहने को भी कहा गया।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, एडीएम ए. के. पाण्डेय, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories