गणित विभाग में क्विज एवं ‘Math in Nature’ फोटो शूट प्रतियोगिता का आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 8 अप्रैल 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी के गणित विभाग की परिषद द्वारा क्विज एवं ‘Math in Nature’ थीम पर आधारित फोटो शूट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणित विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप बहुगुणा ने किया।
क्विज प्रतियोगिता गणित के इतिहास और रोजमर्रा के जीवन में गणितीय सूत्रों के प्रयोग पर आधारित रही। इसमें निर्णायक के रूप में गणित विभाग के डॉ. दिनेश चंद्र पांडे और डॉ. सुभाष चंद्र नौटियाल मौजूद रहे। प्रतियोगिता में रंजना (बीएससी 4th सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उमंग (बीएससी 4th सेमेस्टर) दूसरे स्थान पर रहे और सलोनी (बीएससी 6th सेमेस्टर) तीसरे स्थान पर रहीं।
‘Math in Nature’ थीम आधारित फोटो शूट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रकृति में गणितीय अवधारणाओं को खोजकर प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक भौतिक विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजकुमार त्यागी और भूगोल विभाग के डॉ. जयेंद्र सजवान रहे। प्रतियोगिता में रंजना (बीएससी 4th सेमेस्टर) प्रथम, तनीषा बिष्ट द्वितीय और सुमित नौटियाल (बीएससी 6th सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे।
विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप बहुगुणा ने कहा कि गणित हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसके बिना मानव जीवन की कल्पना करना मुश्किल है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अजय बहुगुणा, डॉ. गुरुपद गुसाईं, डॉ. शुभम उनियाल, डॉ. विजय राज उनियाल और गणित विभाग के छात्र-छात्राएं रजत सेमवाल, बलराज, अमन चमोली, गंगा विष्णु, प्रदीप भंडारी, हिमांशु, सिमरन, सृष्टि आदि उपस्थित रहे।