छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर हासिल करें महारथ: प्रदीप रमोला

राइका गालूडधार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न
टिहरी गढ़वाल 26 अप्रैल 2025। राइका गालूडधार में शनिवार को आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में ब्लॉक प्रशासक प्रदीप रमोला ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी शक्तियों और कमजोरियों का मूल्यांकन कर नियमित अध्ययन करें और अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संकल्प और कठिन परिश्रम से ही विद्यार्थी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।
समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदीप रमोला ने मेधावी छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ये विद्यार्थी न केवल अपने विद्यालय और अभिभावकों, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अभी से ही अपने बेहतर भविष्य की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक टिप्स प्रदान किए और नियमितता, अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रशासक राहुल राणा, नरेश बिजल्वाण, पीटीए संघ की अध्यक्ष नीलम भंडारी, पूर्व सैनिक गंभीर सिंह भंडारी, दीपक कुमार, सम्भूनाथ पांडे, चंचलमणि थपलियाल, संदीप धीमान, विनोद जोशी, शोभा देवी, कुलदीप रावत, बसंती नेगी और गिरिराज गोपाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।