टिहरी गढ़वाल का शिक्षा में परचम: हाई स्कूल में प्रदेश में 8वां, इंटर में 5वां स्थान

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने बढ़ाया जनपद का मान, कनकलता प्रदेश में द्वितीय स्थान पर
टिहरी गढ़वाल, 19 अप्रैल 2025 । उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल द्वारा शनिवार को घोषित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में टिहरी गढ़वाल जनपद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में जनपद ने 92.55 प्रतिशत सफलता दर हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में तीन स्थानों की छलांग है। वर्ष 2024 में जनपद 11वें स्थान पर था, जबकि इस वर्ष परिणाम में 4.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इंटरमीडिएट में भी जनपद ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 88.38 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष जनपद सातवें स्थान पर था, जिससे इस वर्ष दो स्थानों की बढ़ोत्तरी हुई है और परिणाम में 4.60 प्रतिशत की वृद्वि दर्ज हुई है।
हाई स्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की छात्रा कु. कनकलता ने 495 अंक (99%) प्राप्त कर जनपद में प्रथम और प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर, चम्बा की छात्रा कु. मनीषा नेगी ने 477 अंक (95.40%) अर्जित कर जनपद में प्रथम स्थान और प्रदेश स्तर पर 13वां स्थान हासिल किया। हाई स्कूल की मेरिट सूची में टिहरी गढ़वाल के कुल 13 परीक्षार्थियों ने स्थान पाया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी गढ़वाल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह परिणाम जनपद के शैक्षिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों की मेहनत का नहीं, बल्कि शिक्षकों के समर्पण, अभिभावकों के सहयोग और विद्यालयों की सशक्त व्यवस्था का भी प्रमाण है। मैं सभी शिक्षकों को इस उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे भविष्य में भी बच्चों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहेंगे।”
इस उपलब्धि ने टिहरी गढ़वाल को शैक्षिक रूप से राज्य के अग्रणी जनपदों में शामिल कर दिया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।