टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग की सुरक्षा के लिए त्रिपक्षीय समझौता किया

ऋषिकेश, 08 अप्रैल 2025 । तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता किया है। यह समझौता कटरा, जम्मू-कश्मीर में श्राइन बोर्ड के कार्यालय में हुआ, जिसमें तीनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग की सुरक्षा को मजबूत करना और भू-तकनीकी स्थिरता का अध्ययन करना है। इसके तहत यात्रा मार्ग पर स्थित पहाड़ी ढलानों की स्थिरता का अध्ययन किया जाएगा, भूस्खलन रोकथाम के उपाय तैयार किए जाएंगे और सुरक्षा उपायों को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से उन्नत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को निर्बाध और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।
समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग (IAS), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के उप महानिदेशक संजीव कुमार, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) आर.के. विश्नोई सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड हाइड्रो पावर और भू-तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। इस समझौते के तहत THDCIL और GSI मिलकर यात्रा मार्ग की सुरक्षा बढ़ाने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए तकनीकी समाधान तैयार करेंगे। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए विश्वास जताया कि इससे यात्रा मार्ग अधिक सुरक्षित और संरक्षित बनेगा।