पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना से टिहरी के युवाओं को मिल रही नई उड़ान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना से टिहरी के युवाओं को मिल रही नई उड़ान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 अप्रैल, 2025। जनपद टिहरी गढ़वाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना से ग्रामीण युवाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता और खुशहाली के नए रंग भर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का उत्तराखंड सरकार प्रभावी संचालन कर रही है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निःशुल्क तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

चंबा स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर की प्रबंधक समीक्षा रौतेला ने बताया कि योजना के अंतर्गत युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें ब्यूटी थैरेपिस्ट, फैशन डिजाइनिंग और तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 से 35 वर्ष के युवाओं तथा 45 वर्ष तक की महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए यह प्रशिक्षण निःशुल्क है, जिसमें आवास, भोजन, यूनिफॉर्म और किताबों की भी सुविधा दी जा रही है।

तीन बैचों में चल रहे प्रशिक्षण सत्रों में 30-35 युवा शामिल हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को गीतांजलि सैलून और लोटस ब्यूटी सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का अवसर भी मिल रहा है।

गत वर्ष स्किल सेंटर चंबा के माध्यम से 100 युवतियों को ब्यूटी थैरेपिस्ट का प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलाई गई, जबकि टू व्हीलर और फोर व्हीलर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त 200 युवाओं को देहरादून और अन्य जिलों में सेवा तकनीशियन के रूप में रोजगार मिला है।

प्रशिक्षण ले रहीं युवतियों ने केंद्र और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए योजना को अपने भविष्य के लिए वरदान बताया। पंतनगर (रानीचोरी) की उषा बहुगुणा और कमांड गांव की ऋषिका बटोला ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण युवाओं के हुनर को नई दिशा मिल रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपने भविष्य को संवार सकेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories