चारधाम यात्रा पर टिहरी में बढ़ाई गई चौकसी, मुनिकीरेती कंट्रोल रूम से 44 कैमरों से निगरानी

टिहरी, 30 अप्रैल 2025 । चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो गया है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन एवं जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में टिहरी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
यात्रा के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऋषिकेश, मुनिकीरेती, ढालवाला और तपोवन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। टिहरी पुलिस ने इन क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है। बदरीनाथ और केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को ब्रह्मपुरी तिराहे से डायवर्ट कर ढालवाला की ओर भेजा जा रहा है, वहीं तपोवन क्षेत्र में डबल लेन मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
चारधाम यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए मुनिकीरेती थाने में स्थापित वायरलेस कंट्रोल रूम से 44 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त भद्रकाली चौक, ब्रह्मपुरी तिराहा, मुनिकीरेती और ढालवाला में यातायात पुलिस की मुस्तैद तैनाती के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित है।
भद्रकाली चेक पोस्ट पर यात्रा वाहनों के दस्तावेजों की जांच—जैसे पंजीकरण, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट—नियमित रूप से की जा रही है। परिवहन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी श्री दौलत राम पांडे के अनुसार, मंगलवार और बुधवार सुबह 10 बजे तक कुल 112 वाहनों में 2628 यात्री भद्रकाली चेक पोस्ट से चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा मार्गों पर धैर्य बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में नजदीकी सहायता केंद्र से संपर्क करें।