मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित: ‘हमारा गौरव हमारी शान, शत-प्रतिशत करें मतदान’

टिहरी गढ़वाल 24 अप्रैल । अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रीदेव सुमन राजकीय जिला पुस्तकालय, बौराड़ी, नई टिहरी में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम रही – “हमारा गौरव हमारी शान, शत-प्रतिशत करें मतदान”, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों विशेषकर युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई और अपील की कि वे आगामी सभी चुनावों में निष्पक्ष होकर मतदान करें। साथ ही उन्होंने बच्चों को पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने, ज्ञान के विस्तार तथा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी ने मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों का सक्रिय रूप से मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “कमियां सभी में होती हैं, लेकिन सही प्रतिनिधि चुनना हमारा कर्तव्य है।”
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। विद्या सरोवर स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र दिव्यांशु ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीक पर बढ़ती निर्भरता ने जहाँ जानकारी की गति बढ़ाई है, वहीं शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है। वहीं, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा अक्षरा ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और उसके महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में डीडीओ मो. असलम, सीआरसी आनन्द मणि पैन्यूली, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी जवाहर सिंह, वरिष्ठ सहायक मनमोहन उनियाल, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल पुस्तक दिवस की महत्ता को रेखांकित करता है, बल्कि युवाओं को एक जिम्मेदार मतदाता बनने की दिशा में प्रेरित भी करता है।