पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में डाबरी कांडीखाल से लापता किशोरी की बरामदगी हेतु व्यापक सर्च अभियान जारी

पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में डाबरी कांडीखाल से लापता किशोरी की बरामदगी हेतु व्यापक सर्च अभियान जारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल: 01 मई 2025 | ग्राम डाबरी कांडीखाल से लापता हुई किशोरी की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर सात विशेष टीमों का गठन कर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान से पूर्व सभी टीमों को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में स्थानीय ग्राम प्रहरियों व ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन हेतु टीमें दूरबीन एवं अन्य जरूरी उपकरणों से सुसज्जित कर रवाना की गईं। झील व आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से भी लगातार सर्चिंग की जा रही है। सर्च अभियान में जनपद की साइबर सेल, एसओजी, एसडीआरएफ, जल पुलिस सहित अन्य एजेंसियाँ संयुक्त रूप से जुटी हुई हैं।

इसके अतिरिक्त हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब सहित अन्य संभावित राज्यों को भी घटना की जानकारी प्रदान कर समन्वय स्थापित किया गया है। डीसीआरबी और एनसीआरबी को सूचित करते हुए वात्सल्य पोर्टल पर भी गुमशुदा किशोरी का विवरण अपलोड कर दिया गया है।विभिन्न डिजिटल पोर्टलों के माध्यम से गुमशुदा की तलाश के लिए सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

जनपद टिहरी पुलिस जनता से अपील करती है कि यदि किसी को भी लापता किशोरी के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories