टिहरी में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान, 200 कट्टे कूड़ा किया एकत्रित

टिहरी में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान, 200 कट्टे कूड़ा किया एकत्रित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 22 जून 2025 । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा पंछी कुंज, बादशाहीथौल में तीन घंटे का वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई और 200 कट्टे कूड़ा एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिला जज नसीम अहमद, परिवार न्यायाधीश अब्दुल कय्यूम, सीनियर सिविल जज मोहम्मद याकूब, CJM मिथिलेश पांडेय, सचिव आलोक राम त्रिपाठी सहित न्यायिक अधिकारी, नगर पालिका प्रतिनिधि, पुलिस, वन विभाग, अधिवक्ता, एनसीसी कैडेट व स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

स्वच्छता के बाद गणपति पैलेस से बादशाहीथौल चौक तक रैली निकाली गई। कवि सोमवारी लाल सकलानी ने अपनी कविताओं से स्वच्छता का संदेश दिया। सचिव त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories