घनसाली में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ाई सक्रियता, संभावित प्रत्याशियों पर हुई चर्चा

घनसाली में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ाई सक्रियता, संभावित प्रत्याशियों पर हुई चर्चा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 जून 2025 । घनसाली विधानसभा क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। विधानसभा प्रभारी विजय गुनसोला की अध्यक्षता में भिलंगना व बालगंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर व्यापक चर्चा की गई।

कई नेताओं ने कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने की दावेदारी रखी। इनमें रजनी रौतेला, धनवीर, विजय लाल, कुंवर सिंह रावत, पुष्पा पैन्यूली, गंभीर सिंह भंडारी, रजनीश, शांति लाला शाह आदि प्रमुख रहे।

प्रभारी गुनसोला ने बताया कि उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जा रहा है और जल्द ही अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में चुनावी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा हुई तथा कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।

🔹 बैठक में लक्ष्मी प्रसाद जोशी (ब्लॉक अध्यक्ष, भिलंगना), जसवीर सिंह नेगी (ब्लॉक अध्यक्ष, बालगंगा), आनंद प्रसाद व्यास, शंकर पाल सिंह सजवान, अरुण रतूड़ी, गबर सिंह रावत, कुलदीप शाह, धनराज, सूरज, वीर सिंह, सोहन लाल, परमेश्वर बडोनी, हैप्पी, अरविंद, रजनीश कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories