श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में “रियल से कॉम्प्लेक्स संख्याओं तक” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में “रियल से कॉम्प्लेक्स संख्याओं तक” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित
Please click to share News

ऋषिकेश 7 जून 2025 । शुक्रवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. एल.एम.एस. परिसर, ऋषिकेश स्थित गणित विभाग द्वारा “रियल से कॉम्प्लेक्स संख्याओं तक: गणितीय रूपांतरण के माध्यम से ए.आई. को सशक्त बनाना” विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की मुख्य वक्ता गणित विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी उपाध्याय रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनीता तोमर ने की। उन्होंने गणित की भूमिका को तकनीकी युग में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों को अनुसंधान और नवाचार की दिशा में प्रेरित करते हैं।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कैसे वास्तविक संख्याओं से कॉम्प्लेक्स संख्याओं की ओर रूपांतरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने फोरियर ट्रांसफॉर्म, हर्मिटियन मैट्रिक्स जैसे उदाहरणों से विषय को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया।

डॉ. गौरव वार्श्नेय व डॉ. पवन जोशी ने भी व्याख्यान की सराहना करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी एवं शोधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और संवाद सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories