नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 जून 2025 । थाना लंबगांव में एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई। वादी ने बताया कि उनकी पुत्री शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री धर्मेंद्र रौतेला ने तत्काल विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस ने तकनीकी और सुरागरसी के आधार पर 27 जून 2025 को नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त सौरभ सोनी, पुत्र स्व. दिनेश लाल, निवासी ल्वार्खा पट्टी, रौनद रमोली को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और शारीरिक शोषण किया। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि पीड़िता का मेडिकल व मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कर उसे परिजनों को सौंपा गया।

पुलिस टीm में अपर उप निरीक्षक श्री नागेंद्र सिंह कांस्टेबल श्री कर्ण सिंह महिला कांस्टेबल सरोजनी आदि मौजूद रहे।

पुलिस का संदेश:
जनपद पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करती है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories