उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

रायवाला हादसा: 48 घंटे में फरार कार चालक गिरफ्तार, दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 11 जून 2025 । रायवाला क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में फरार आरोपी को देहरादून पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 09 जून 2025 को दीपक राणा, निवासी आशा प्लॉट, छिद्दरवाला रायवाला, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके चाचा श्री केशर सिंह राणा (उम्र 48 वर्ष), होटल वूड्स रायवाला से ड्यूटी के बाद लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उगते होटल के सामने हुई इस घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया था।

मामला दर्ज व जांच:
पुलिस ने तत्काल मु.अ.सं. 101/25, धारा 281/106(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की।

गिरफ्तारी व बरामदगी:
तकनीकी निगरानी व सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी मयंक पपनेजा पुत्र सूरज प्रकाश पपनेजा, निवासी गणपति धाम, कनखल, हरिद्वार को वाहन UK08 BB 0551 (टाटा हैरियर) सहित गिरफ्तार कर लिया।

👉 बरामद वाहन: टाटा हैरियर (UK08 BB 0551)

पुलिस की इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की आमजन व पीड़ित परिवार द्वारा सराहना की गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!