टिहरी गढ़वाल: मानसून आपदा प्रबंधन के लिए जेसीबी तैनाती और जीआईएस मैपिंग
 
						टिहरी गढ़वाल, 16 जून 2025: जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने मानसून सत्र को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, जिले के 24 संवेदनशील स्लिप जोन पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट ने बताया कि जीआईएस मैपिंग के जरिए संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया गया है, जिसमें सरकारी और निजी जेसीबी की उपलब्धता रंगों (लाल और नीला) से दर्शाई गई है। ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर पोर्टल पर फीड हैं, ताकि आपदा के दौरान 5 से 30 मिनट में जेसीबी घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारू कर सके। जिलाधिकारी ने तकनीकी उन्नयन पर जोर देते हुए जान-माल की हानि रोकने के लिए और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			