उत्तराखंडविविध न्यूज़

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ टिहरी में धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में टिहरी में विभिन्न संगठनों ने गणेश चौक, बौराड़ी में धरना प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहां के नागरिकों और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले किए जा रहे हैं, जिससे मानवाधिकारों की स्थिति गंभीर हो गई है।

समानता चेतना मंच के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सेवा भारती, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नागरिक मंच, राज विद्या केंद्र,संत निरंकारी मिशन समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए कूटनीतिक दबाव बनाया जाए और संयुक्त राष्ट्र संघ से स्वतंत्र जांच कराई जाए।

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई, सेवा भारती के प्रांत प्रमुख पवन, और नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की जीवन स्वतंत्रता खतरे में है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उत्पीड़न की घटनाएं जल्द नहीं रुकीं, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संघसंचालक सत्य प्रसाद सेमवाल, राकेश बहुगुणा, सीएस चौहान, जगतमणि पैन्यूली, भगवान चंद रमोला, डा. सुशील कोटनाला, किशोरी लाल चमोली, सुनीता देवी, आनंदी नेगी, अनीता, मस्ता नेगी, खेम सिंह चैहान, विनोद रतूड़ी, नलिन भट्ट, उदय रावत, संजीव भट्ट, रमानुज बहुगुणा, सतीश थपलियाल, जगजीत नेगी, विजय कठैत, आनंद बिष्ट, मेहरबान रावत, परमवीर पंवार समेत कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!