उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

पुलिस की सूझबूझ से 06 नाबालिक बच्चों की 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी

Please click to share News

खबर को सुनें

परिजनों ने बोला थैंक यू टिहरी पुलिस

टिहरी गढ़वाल 26 सितम्बर। आरुष 12 वर्ष ,राजा 15 वर्ष, गोलू कुमार उम्र 14, अजीत 13 वर्ष, रोहित 10 वर्ष, लकी 8 वर्ष दोपहर घर से रेलवे स्टेशन की तरफ खेलने निकले। पास में खड़ी ट्रेन देखी कौतूहल बस उसमें चढ़ गए इतने में ट्रेन चल पड़ी। जब बच्चे घर नहीं लौटे तो फिर शुरू हुई खोजबीन।

सबसे पहले इस्लाम मियां पुत्र श्री मुजीद मियां निवासी ढालवाला द्वारा थाना मुनि की रेती में उपस्थित आकर सूचना दी कि उसका बेटा राजा उम्र 14 वर्ष शाम करीब 3:00 बजे से घर से गायब है , जिसके तुरंत पश्चात बिजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी ढालवाला द्वारा भी थाना हाजा आकर सूचना दी गई थी उसका पुत्र लक्की उम्र-06 वर्ष आज दोपहर समय करीब 02.30 बजे से घर से गायब है। इसके पश्चात अन्य परिजनों द्वारा भी बताया गया कि उनके बच्चे भी आज दोपहर से घर से लापता हैं।

उक्त घटना का पटाक्षेप करते हुए एसएसपी श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 06 नाबालिग बच्चे समय करीब 02:30 बजे घर से सुमन पार्क की तरफ खेलने गए थे जो देर तक घर वापस नहीं आये । 06 नाबालिक बच्चों के लापता होने के संबंध में तत्काल सूचना प्रेषित की गई । प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री रितेश साह द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन करते हुए गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बच्चों की फोटो व अन्य जानकारी प्रसारित की गई व प्रयासरत टीमों द्वारा CCTV फुटेज की सहायता से कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए जानकारी प्राप्त की, कि उक्त सभी 06 बच्चे आज दोपहर सुमन पार्क ढालवाला से रेलवे स्टेशन ऋषिकेश की तरफ पैदल-पैदल गए थे। रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि उक्त सभी बच्चे ट्रेन ऋषिकेश प्रयागराज एक्सप्रेस में बैठकर गए हैं। बच्चों के ट्रेन में बैठकर जाने की जानकारी होने पर तत्काल हरिद्वार, नजीबाबाद, धामपुर आदि रेलवे स्टेशनों को सूचना प्रेषित करते हुए मामले की गंभीरता के मध्य नजर सख्त निगरानी करने हेतु बताया गया व 01 टीम को नजीबाबाद क्षेत्र में भेजा गया। गुमशुदा बच्चों की तलाश करते हुए सभी 06 नाबालिक बच्चों को रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में आरपीएफ नजीबाबाद की सहायता से सकुशल बरामद किया गया। बच्चों की तत्काल सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रितेश साह
श्री योगेश पांडेय, श्री आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी ढालवाला प्रवीन नेगी, कां0 शशांक तिवारी , म0 कां0 साक्षी कोडवाल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!