13 वर्षीय नाबालिग को 4 घंटे में सकुशल बरामद किया

टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त 2025। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत चौदह बीघा निवासी राखी नेगी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र के गुम होने की सूचना सुबह 6 बजे चौकी कैलाशगेट में दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उ.नि. राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। मात्र 4 घंटे के भीतर नाबालिग को लक्ष्मण झूला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
नाबालिग की शीघ्र बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में शामिल:
उ.नि. राजेन्द्र सिंह रावत, हे.का. मोहित रावत, का. राजीव कुमार, का. कौशल राठौर, का. नीरज कुमार, का. सिंघराज, का. सेवक (चौकी कैलाशगेट) तथा HCPT अभिषेक नेगी (सीसीटीवी कंट्रोल रूम)।