ढालवाला में घरेलू हिंसा व बाल यौन उत्पीड़न पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल। ढालवाला आंगनबाड़ी केंद्र में वन स्टॉप सेंटर (OSC) टिहरी की ओर से घरेलू हिंसा एवं बाल यौन उत्पीड़न पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने कहा कि घरेलू हिंसा महिलाओं के खिलाफ होने वाला एक जटिल और घिनौना अपराध है। वन स्टॉप सेंटर ऐसे मामलों में पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और परामर्श सेवाएँ उपलब्ध कराता है। इसके अलावा पीड़िताओं को आपातकालीन बचाव, पुलिस सहयोग, एफआईआर दर्ज कराने में मदद, सुरक्षित आश्रय तथा पुनर्वास हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
वन स्टॉप सेंटर से अनिषा ने बाल यौन उत्पीड़न विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चों को हिंसा, शोषण और दुर्व्यवहार से मुक्त रहने का अधिकार है। बच्चों के खिलाफ हिंसा न केवल उनके जीवन और स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके भावनात्मक विकास और भविष्य को भी खतरे में डालती है।
इस अवसर पर सुपरवाइजर किरन राणा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रजनी, प्रणिता, सरला जोशी, अनिता, वीरा, मंजू, कविता, रश्मि, रेखा और पुष्पा उपस्थित रहीं।