पौड़ीखाल में हंस फाउंडेशन का स्वास्थ्य शिविर, 145 मरीजों की जांच, 16 रेफर

टिहरी गढ़वाल, 26 अगस्त। हंस फाउंडेशन की ओर से पौड़ीखाल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुल 145 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
शिविर में गम्भीर बीमारियों से ग्रसित 16 मरीजों को आगे के उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली के लिए रेफर किया गया। शिविर के संयोजक एडवोकेट एस. डी. एस. बिष्ट ने बताया कि शीघ्र ही रेफर किए गए मरीजों के लिए फाउंडेशन की एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।
शिविर का नेतृत्व डॉ. रणधीर कुमार ने किया। उनके साथ अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों ने भी मरीजों की जांच में सक्रिय सहयोग दिया। स्थानीय लोगों ने हंस फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने में मददगार सिद्ध हो रहे हैं।