एन.टी.आई.एस. बनी विजेता, बी.पुरम उपविजेता

राष्ट्रीय हॉकी दिवस पर गाँधी स्टेडियम बौराड़ी में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न
टिहरी गढ़वाल। जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर के आह्वान पर गुरुवार को गाँधी स्टेडियम बौराड़ी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय हॉकी खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सॉफ्ट बाल जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरजुला पट्टी श्रीमती दर्शनी रावत ने कहा कि खेल हमें एक सूत्र में जोड़ने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं।
प्रतियोगिता परिणामों में एन.टी.आई.एस. ने नयी टिहरी को 4–2 से तथा बी.पुरम ने सुपर किंग को 3–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में एन.टी.आई.एस. ने बी.पुरम को 3–1 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बी.पुरम उपविजेता रही।
समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेश तोपवाल ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला कोच यजुबेंद्र चौहान सहित संरक्षक कमल नयन रतूड़ी, चक्रधर प्रसाद भद्री, कपूर कुमाई, मनोज नेगी, आकाश दीप शाह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।