एन.टी.आई.एस. बनी विजेता, बी.पुरम उपविजेता

एन.टी.आई.एस. बनी विजेता, बी.पुरम उपविजेता
Please click to share News

राष्ट्रीय हॉकी दिवस पर गाँधी स्टेडियम बौराड़ी में जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर के आह्वान पर गुरुवार को गाँधी स्टेडियम बौराड़ी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय हॉकी खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सॉफ्ट बाल जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सरजुला पट्टी श्रीमती दर्शनी रावत ने कहा कि खेल हमें एक सूत्र में जोड़ने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं।

प्रतियोगिता परिणामों में एन.टी.आई.एस. ने नयी टिहरी को 4–2 से तथा बी.पुरम ने सुपर किंग को 3–1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में एन.टी.आई.एस. ने बी.पुरम को 3–1 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बी.पुरम उपविजेता रही।

समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेश तोपवाल ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला कोच यजुबेंद्र चौहान सहित संरक्षक कमल नयन रतूड़ी, चक्रधर प्रसाद भद्री, कपूर कुमाई, मनोज नेगी, आकाश दीप शाह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories