राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल में बास्केटबॉल, सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल और हॉकी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 29 अगस्त 2025। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपदभर में खेल प्रतियोगिताओं का उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देशन और जिला खेल अधिकारी दीपक रावत के संयोजन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

बास्केटबॉल (मुनि की रेती, ओंकारानंद स्कूल):
अंडर-14 और अंडर-19 बालिका वर्ग दोनों में ओंकारानंद स्कूल ने खिताब अपने नाम किए।

सॉफ्टबॉल (बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी):
अंडर-19 बालक वर्ग में एनटीआईएस ने बीपुरम को 3-1 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

वॉलीबॉल (मुनि की रेती):
ओपन पुरुष वर्ग के फाइनल में फ्रेंड्स क्लब ने पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को 3-0 से हराया।

हॉकी (नरेन्द्रनगर):
अंडर-18 बालक वर्ग के फाइनल में जीआईसी नरेन्द्रनगर ने पूर्णानंद स्टेडियम को 3-2 से मात दी।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों व जनप्रतिनिधियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories