राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का कर्नाटक एवं तमिलनाडु का तीन दिवसीय दौरा

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2025। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 1 सितम्बर से कर्नाटक एवं तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं वित्तीय संस्थानों के महत्वपूर्ण आयोजनों में सम्मिलित होंगी।
दौरे के प्रथम दिन, 1 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु कर्नाटक के मैसूर स्थित अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान (AIISH) के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। यह संस्थान श्रवण एवं वाणी विकलांगजनों की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास के क्षेत्र में अग्रणी है।
2 सितम्बर को राष्ट्रपति चेन्नई में आयोजित सिटी यूनियन बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी तथा इस अवसर पर बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगी।
3 सितम्बर को राष्ट्रपति तमिलनाडु के तिरुवरुर स्थित तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। इस अवसर पर वे स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करेंगी तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित करेंगी।
राष्ट्रपति का यह दौरा दक्षिण भारत में शिक्षा, सामाजिक कल्याण एवं वित्तीय क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।