SDRF ने सॉन्ग नदी में डूबते 12 वर्षीय बालक को बचाया, अस्पताल पहुँचाया

देहरादून । रायवाला क्षेत्र में आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को सॉन्ग नदी में डूब रहे एक 12 वर्षीय बालक को SDRF उत्तराखण्ड की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार, लकी पुत्र सोहन सिंह, निवासी ग्राम साहब नगर, छिदरवाला नदी में डूब गया था। सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में मौके पर पहुँची और त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
SDRF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को बेहोशी की अवस्था में सुरक्षित बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
👉 SDRF की त्वरित कार्यवाही से एक मासूम की जान बचाई जा सकी।