ओमकारानंद महाविद्यालय देवप्रयाग में वैक्सीनेशन पर संगोष्ठी आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 30 अगस्त 2025। ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में आईक्यूएसी के बैनर तले संचालित साप्ताहिक संकाय संगोष्ठी श्रृंखला के अंतर्गत आज प्राणि विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आदिल कुरैशी ने “वैक्सीनेशन” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने की, जबकि संचालन डॉ. लीना पुंडीर द्वारा किया गया।
डॉ. कुरैशी ने वैक्सीनेशन के इतिहास से लेकर इसके आधुनिक स्वरूप तक के विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने 1780 में फैली चेचक महामारी से लेकर 2020 की कोविड-19 महामारी तक वैक्सीन खोज की यात्रा को रेखांकित किया। साथ ही, वैक्सीन के विभिन्न प्रकारों, उनके कार्य-प्रणाली एवं मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।