त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : टिहरी जनपद में 346 सदस्यों ने ली शपथ

टिहरी गढ़वाल। त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जनपद के सभी ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख ने विधिवत शपथ ग्रहण की। कुल 351 निर्वाचित सदस्यों में से 346 सदस्यों ने ब्लॉक विकास समिति (BDC) की शपथ ली।
डीपीआरओ एम.एम. खान ने जानकारी दी कि भिलंगना, चंबा, जखनीधार, प्रतापनगर और थौलधार ब्लॉक में सभी सदस्यों ने शपथ ली। वहीं, देवप्रयाग के 2 और कीर्तिनगर व नरेंद्रनगर के 1–1 सदस्य स्वास्थ्य कारणों से शपथ नहीं ले सके। जौनपुर ब्लॉक के एक सदस्य का शपथ ग्रहण न्यायालय के आदेश के चलते स्थगित रहा।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप आपदा प्रभावित क्षेत्रों की प्रथम बैठक तथा शेष निर्वाचित सदस्यगणों/ज्येष्ठ–कनिष्ठ उप प्रमुखों/प्रमुखों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 3 सितम्बर को आयोजित होगा, जबकि क्षेत्र पंचायतों की बैठक 4 सितम्बर को होगी। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण 5 सितम्बर और बैठक 6 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
जनपद टिहरी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।