मेंटरिंग के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं पर कार्यशाला

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा कैंपस में अर्थशास्त्र विभाग ने “मेंटरिंग के अंतर्गत प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि ने समय प्रबंधन, सही अध्ययन सामग्री, नोट्स बनाने की तकनीक और सकारात्मक सोच पर मार्गदर्शन दिया। डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने ऑनलाइन संसाधनों, पुराने प्रश्नपत्रों व मॉक टेस्ट के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. अलका, शिवानी, निषाद, विकास बडोला, संजय मिश्रा, अमन राज, भूपेंद्र सिंह, शिप्रा डिमरी, हिमानी, लक्ष्मी, वंशिका पाल, तृप्ति, नाजमीन, मेघराज, काजल और अंजली सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।