उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

जाखणीधार , अंजनीसैंण में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर 2022। आज टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार और अंजनीसैंण में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के पूर्व जिलाअध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में संपन्न हुई ।

भारत जोड़ो यात्रा भगवान देवलसारी महादेव मंदिर में दर्शन के बाद, मंदिर परिसर में राज्य आन्दोलन में मसूरी गोली कांड में शहीद हुए जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम बड़कोट निवासी शहीद बलबीर सिंह नेगी (गुड्डू) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे बढ़ी।

जाखणीधार बाजार में पदयात्रा कर विभिन्न गगनभेदी नारो के साथ , ग्राम नवाकोट पहुंची जहां पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्त्ता और उतराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी दिवंगत विद्यादत्त रतूड़ी जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुलोचना देवी को शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। पेटब, झींझेलीधार, रतोली, खंडोगी, लामरीधार होते हुए यात्रा अंजनीसैण बाजार में पहुंची।

पदयात्रा में शामिल कांग्रेसजनो और सामाजिक कार्यकर्त्ताओ ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुऐ ,जनहित के मुद्दो को गगनभेदी नारो और जनगीतो के साथ जनता का ध्यानाकर्षण किया ।
यात्रा के विश्राम स्थल पर पूर्व प्रमुख और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा” हम चुप बैठने वाले नहीं हम इस घोटालों की सरकार को बख्सने वाले नहीं है, इन्होंने पहाड़ की बेटी अंकिता की जघन्य हत्या की है। सरकार हत्या आरोपी के पिता विनोद आर्य के भारी दबाव में है।

भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत और वरिष्ट नेता गंभीर सिंह भंडारी ने कहा “यह सरकार बहन अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या पर लीपापोती कर रही है, देश प्रदेश की जनता पूछ रही है वह वीआईपी कौन है?

इस मौके पर शान्ति प्रसाद भट्ट और देवेंद नौडियाल ने कहा कि”प्रदेश के दो दो पूर्व मुख्य्मंत्री तिरवेंद्र जी, और तीरथ जी कह चुके है, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चरम पर है, जाखणीधार में विगत माह से एक भी विकास का काम नहीं हुआ है।
इस भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश महामंत्री और पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व जिलाध्क्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष व यात्रा के प्रभारी पूरन सिंह रावत, वरिष्ट नेता गंभीर सिंह भंडारी,शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौड़ियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवक कांग्रेस के वरिष्ट नेता संदीप कुमार, ब्लाक अध्यक्ष रमेश लाल,देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, सुरेंद्र प्रसाद सेमवाल, दिनेश सिंह राणा, शांती लाल, प्रकाश लाल, सुंदर लाल, जगपाल, गलथिराम सेमवाल, सत्ते सिंह बिष्ट, बुलक सिंह बिष्ट, बसीर अहमद, शरीफ अहमद, अहमद अली, गंभीर सिंह भंडारी जी, सोहन लाल, परवीन सिंह गुसाई, बलबीर लाल, धर्म लाल, प्रकाश, मतावर, उम्मेद सिंह, धनीलाल, राजू, नरेश, मगशीरू लाल, विजेंद्र, दीपक, नवींन, बलवंत भंडारी, अमित लाल, मुशा लाल, मुकेश लाल, ज्योति लाल, अजेंद्र आदि इस यात्रा में शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!