ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से बड़ी खबर

बीती रात नाव घाट पर मां-बेटे के गंगा में बहने की घटना, बेटा आगे जाकर सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन मां बह गई
टिहरी गढ़वाल। बीती रात नाव घाट पर मां-बेटे के गंगा में बहने की घटना, बेटा आगे जाकर सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन मां बह गई।
➡️ युवक यश श्रीधर (26 वर्ष) पुत्र महेश श्रीधर, निवासी ग्वालियर, गंगा में बहकर जानकी सेतु के पास चट्टानों में फंस गया और सुरक्षित बाहर निकल आया।
➡️ लेकिन उसकी मां वीना श्रीधर (50 वर्ष) गंगा के तेज बहाव में बह गई, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
➡️ सूचना पर SDRF ढालवाला टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तेज बहाव के कारण सर्चिंग को पशुलोक बैराज से भीमगोड़ा बैराज तक बढ़ाया गया।
👉 SDRF की टीम लगातार महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।