बीआरपी-सीआरपी बनेगे विभाग और विद्यालयों के बीच सेतु : शिक्षा मंत्री

बीआरपी-सीआरपी बनेगे विभाग और विद्यालयों के बीच सेतु : शिक्षा मंत्री
Please click to share News

डॉ. धन सिंह रावत ने किया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून, 10 सितम्बर। समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को एससीईआरटी सभागार में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।

उन्होंने कहा कि बीआरपी और सीआरपी विद्यालयों और विभाग के बीच सेतु का काम करेंगे तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने में योगदान देंगे। मंत्री ने बताया कि लंबे समय से रिक्त चल रहे 955 पदों पर मेरिट के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया से भर्ती की गई है।

डॉ. रावत ने चयनित अभ्यर्थियों से निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया भले ही समय लेने वाली रही, लेकिन विभाग को सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी मिले हैं।

प्रशिक्षण के पहले दिन एससीईआरटी निदेशक वंदना गर्ब्याल और समग्र शिक्षा एपीडी कुलदीप गैरोला सहित विशेषज्ञों ने बीआरपी की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।


छात्रों को मिली गणवेश की धनराशि

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने डीबीटी के माध्यम से प्रदेशभर के 5.16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के खातों में गणवेश की धनराशि भेजी। उन्होंने कहा कि निःशुल्क गणवेश योजना से अभिभावकों का आर्थिक बोझ घटेगा और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिलेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories