मुख्यमंत्री ने दी 72.62 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने दी 72.62 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
Please click to share News

देहरादून, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए कुल 72.62 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति से न्यायिक, सिंचाई एवं शैक्षिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड नौगांव के ग्राम तुनाल्का में न्यायिक विभाग के टाइप-2 के 6 आवास एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 2.49 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसी प्रकार नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित विभिन्न जनपदों के अंतर्गत सिंचाई विभाग की 25 योजनाओं के लिए 69.13 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के लिए 1 करोड़ रुपये का अनुदान राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से प्रदेश में न्यायिक सेवाओं की सुगमता बढ़ेगी, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा तथा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories