बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, फूंका पुतला

“जस्टिस फॉर अनीशा” अभियान के तहत जुलूस व पुतला दहन
टिहरी गढ़वाल 16 सितम्बर 2025। टिहरी जिले की जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में जुलूस निकालते हुए राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया और “जस्टिस फॉर अनीशा” के तहत आंदोलन तेज करने का ऐलान किया।
दरअसल, 6 सितम्बर को भिलंगना ब्लॉक के पिलखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नैलचामी क्षेत्र के ग्राम तितराना निवासी श्रीमती अनीशा रावत की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि समय पर उचित इलाज और संसाधन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें देहरादून रेफर किया गया, जहाँ इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना से पूरे घनसाली और आसपास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था के इस आधुनिक दौर में यदि सामान्य प्रसव तक सुरक्षित नहीं हो पा रहा, तो यह स्वास्थ्य तंत्र की घोर विफलता है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रतापनगर क्षेत्र में भी पूर्व में ऐसी ही घटना हो चुकी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को तुरंत सुदृढ़ नहीं किया गया तो टिहरी से लेकर घनसाली तक व्यापक जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि योग्य डॉक्टरों की भारी कमी, दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों का अभाव तथा स्टाफ की अनुपलब्धता के चलते जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री विदेश दौरों में व्यस्त रहते हैं, जबकि जिले की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
आज के विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राकेश राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री व पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत, पूर्व प्रमुख प्रदीप रमोला, कनिष्ठ उप प्रमुख व नगर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, मुशर्रफ अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत, प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत, मुन्नी बिष्ट, ममता उनियाल, प्यारी नेगी, लक्ष्मी नेगी, असाढ़ी देवी, आनंद सिंह राणा, भीम सिंह सजवान, सुंदर लाल उनियाल, श्याम लाल, अर्जुन सिंह राणा, विजय राणा, कुशला नंद उनियाल, सरताज अली, रोशन लाल, अशद आलम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।