यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, कांग्रेस ने किया पुतला दहन

यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, कांग्रेस ने किया पुतला दहन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 सितम्बर 2025। यूके ट्रिपल एससी पेपर लीक घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय बौराड़ी साइ चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश राणा और कुलदीप पंवार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में आकंठ डूबी हुई है। बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार छलावा किया जा रहा है और पेपर लीक घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ समय पूर्व नकल अध्यादेश लाकर पूरे प्रदेश में शोर मचाया, रैलियाँ कीं, लेकिन आज सरकार की शह पर ही परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। यह बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ है।

इस मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, मुसरफ़ अली, कुलदीप सिंह पंवार, आशा रावत, दर्शनी रावत, शगुफ्ता परवीन, लखबीर सिंह चौहान, नवीन सेमवाल, श्यामलाल आर्य, गब्बर सिंह रावत, साहब सिंह सजवान, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, महावीर प्रसाद उनियाल, प्रदीप रमोला, पुरुषोत्तम दत्त पंत, जुनैद खान, मनीष पत, संतोष आर्या, इमरान खान, शोभन सिंह कुमाईं, वीरेंद्र दत्त समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories