डीएम टिहरी ने जनता दरबार में सुनीं 60शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 29 सितम्बर 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सोमवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन/जनता दरबार कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 60 शिकायतें और मांग पत्र प्राप्त हुए।
इस दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, आवास, आपदा पुनर्वास, नगर पालिका व्यवस्था और सामाजिक सहायता जैसी समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायत पर कार्यवाही
जिला पंचायत सदस्य मंदार विजय पाल सिंह रावत ने क्षेत्र के कई विद्यालयों में छात्र संख्या 5 से कम होने और शिक्षकों की कमी की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
ग्राम कुटठा की सरोजनी देवी द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्ता ठीक कराने की मांग पर डीडीएमओ को कार्यवाही के निर्देश मिले। वहीं, ग्राम खेमड़ा के संपर्क मार्ग की मरम्मत हेतु बीडीओ चंबा को तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया।
ग्राम पिपली की सुशीला देवी ने नई टिहरी सीवर लाइन से मकान की दीवार को नुकसान पहुंचने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बौराड़ी निवासी सुनीता देवी ने आवास न होने की समस्या रखी, जिस पर नगर पालिका परिषद को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी तरह गंभीर दास की आर्थिक सहायता की मांग पर तहसीलदार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम ल्वार्खा की उर्मिला देवी ने आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति न होने की समस्या उठाई। डीपीओ को इस पर कार्यवाही करने को कहा गया।
ग्राम किमोई की प्रधान दीपीका सजवाण ने गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स और रेलिंग की मांग रखी, जिस पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश मिले।
मुख्यमंत्री घोषणा पर सवाल
प्रतापनगर के रौलाकोट निवासियों ने 2014 में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित भामेश्वर मंदिर से झील तक सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने और 27 लाख रुपये स्वीकृत होने के बावजूद कार्रवाई न होने की बात कही। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।
साथ ही, जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश सभी विभागों को दिए।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम ए.के. सिंह, सीओ टिहरी ओशिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।