डीएम टिहरी ने पनेथ गांव के विस्थापन कार्यों का लिया जायज़ा

टिहरी गढ़वाल, 23 सितम्बर। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पलास के पनेथ गांव का दौरा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने पनेथ गांव के विस्थापन हेतु चिन्हित राजस्व भूमि का मौका मुआयना भी किया। तहसीलदार मो. शदाब ने अवगत कराया कि गांव के 21 परिवारों को विस्थापित किया जाना है, जिनमें से 6 परिवार अब भी गांव में रह रहे हैं। विस्थापन कार्य के लिए प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है।
ग्रामीणों ने नई जगह पर विस्थापन स्थल का समतलीकरण करने, साथ ही बिजली, पानी और पैदल मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शेष 6 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही पूरी करने और भूमि सुधार के तहत समतलीकरण कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने सुनारगांव-मसेथ मोटर मार्ग पर मसेथ गांव का भी निरीक्षण किया, जहाँ आपदा के कारण घरों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को नियमानुसार घरों की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक दीवार निर्माण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीडीओ मो. असलम, अधिशासी अभियंता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।