अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों का डीएम ने लिया जायज़ा, दिये सख्त निर्देश

पौड़ी गढ़वाल, 23 सितम्बर। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को लक्ष्मणझूला-स्वर्गाश्रम क्षेत्र स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अर्ध कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूरे हों।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने लक्ष्मण घाट, संत सेवा घाट, बॉम्बे घाट, किरमोला घाट व वेद निकेतन घाट का जायज़ा लिया। उन्होंने घाटों की मरम्मत व नए मार्गों के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही रामझूला के पास 90 मीटर लंबे स्नान घाट के कार्य को धनराशि स्वीकृत होते ही प्राथमिकता देने, निर्माणाधीन बजरंग सेतु को समय पर पूर्ण करने और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व जनसुविधा केंद्र स्थापित करने पर जोर दिया।
डीएम ने बेसहारा मवेशियों को गौशालाओं में शिफ्ट करने और सभी निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अर्ध कुंभ केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आस्था व सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिससे पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।
निरीक्षण में उपजिलाधिकारी यमकेश्वर रेखा आर्य, सिंचाई विभाग व लोनिवि के अधिकारी, तहसीलदार व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।