आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज

देहरादून, 20 सितम्बर 2025 – प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से प्रेमनगर, पौंधा, सेलाकुई समेत कई ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों के कॉलेजों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस परिस्थिति को देखते हुए जीआरडी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड, देहरादून ने सराहनीय पहल करते हुए आपदा प्रभावित कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की है।
संस्थान के वाईस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने प्रधानाचार्य की अनुमति लेकर जीआरडी कैंपस में चल रही नियमित कक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं तथा कॉलेज की लाइब्रेरी और लैब का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि अगस्त व सितम्बर माह में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से प्रदेश की कई शैक्षणिक संस्थाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसे कठिन समय में जीआरडी का यह निर्णय निश्चित ही विद्यार्थियों की शिक्षा को निरंतरता प्रदान करेगा।