17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के तहत 246 चिकित्सा इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और एनएचएम मिशन निदेशक मनुज गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि शिविर 178 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला अस्पताल और एक उप जिला चिकित्सालय में लगाए जाएंगे।

शिविरों में विशेषज्ञ सेवाएँ, निःशुल्क ओपीडी, रक्तदान एवं पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं और किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन व टीबी जांच, गैर-संचारी रोगों की जांच, पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री वितरण, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी निर्माण, परामर्श और निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएँ दी जाएंगी। साथ ही दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए जाएंगे।

डीएम ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और विभिन्न विभागों—पंचायती राज, समाज कल्याण, आईसीडीएस, शिक्षा व शहरी विकास—के सहयोग से इसे सफल बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मो. असलम समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories