17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान”

टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी गढ़वाल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के तहत 246 चिकित्सा इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और एनएचएम मिशन निदेशक मनुज गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि शिविर 178 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला अस्पताल और एक उप जिला चिकित्सालय में लगाए जाएंगे।
शिविरों में विशेषज्ञ सेवाएँ, निःशुल्क ओपीडी, रक्तदान एवं पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं और किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन व टीबी जांच, गैर-संचारी रोगों की जांच, पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री वितरण, आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी निर्माण, परामर्श और निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएँ दी जाएंगी। साथ ही दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए जाएंगे।
डीएम ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और विभिन्न विभागों—पंचायती राज, समाज कल्याण, आईसीडीएस, शिक्षा व शहरी विकास—के सहयोग से इसे सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मो. असलम समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।