आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़
नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

चमोली। आज तड़के करीब 3 बजे नंदानगर नगर पंचायत के कुन्तरी लगाफाली, कुन्तरी सरपाणी और धूर्मा वार्ड में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। घटना में 27 से 30 मकान और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट गोचर से उप निरीक्षक जगमोहन के नेतृत्व में टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ता बंद होने और तेज बारिश के कारण टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। SDRF जवानों ने करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावित गांवों तक पहुँच बनाई।
अब तक की जानकारी के मुताबिक– 10 लोग मलबे में लापता बताए जा रहे हैं। 2 महिलाएं और 1 बच्चा घायल मिले हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। SDRF, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और DDRF की टीमें मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
👉 राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।



