होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया ‘माय होंडा-इंडिया’ मोबाइल ऐप
देहरादून, 22 सितम्बर 2025। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ग्राहकों के लिए नया “माय होंडा-इंडिया” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जो सेल्स, सर्विस और ओनरशिप से जुड़ी सुविधाएँ एक ही जगह उपलब्ध कराता है।
इस ऐप के माध्यम से ग्राहक नई बाइक और स्कूटर की जानकारी ले सकते हैं, मॉडल्स की तुलना कर सकते हैं, टेस्ट राइड और सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं तथा सर्विस हिस्ट्री व डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही, नज़दीकी डीलरशिप और पेट्रोल पंप की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी।
एचएमएसआई के डायरेक्टर (सेल्स एवं मार्केटिंग) श्री योगेश माथुर ने बताया कि यह ऐप ग्राहकों को सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक अनुभव देगा और ब्रांड से उनके जुड़ाव को और मजबूत करेगा।
यह ऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS यूज़र्स के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
Skip to content
