टीएचडीसी टिहरी में आयोजित “सतर्कता जागरूकता अभियान-2025” के तहत मैराथन दौड़ आयोजित

टिहरी गढ़वाल। केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी में “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम के साथ “सतर्कता जागरूकता अभियान-2025“ का शुभारंभ 18 अगस्त 2025 को किया गया। यह अभियान 17 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत आज, 24 सितंबर 2025 को टीएचडीसी टिहरी कॉम्प्लेक्स में कर्मचारियों (रेगुलर/एफटीबी/संविदा) एवं अपरेंटिस (महिला/पुरुष) के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ उप महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल और उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। यह दौड़ व्यू पॉइंट भागीरथीपुरम से शुरू होकर कोटी रोड स्थित महात्मा कुटिया बैंड तक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मोहन सिंह श्रीस्वाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री डी.पी. गैरोला, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) श्री जे.पी. चमोली, प्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री दीपक उनियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और टीएचडीसी कर्मचारी, साथ ही स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।